3 Ways to download all Videos from any YouTube Channel
|

3 Ways to Download all Videos from any YouTube Channel

Rate this post

3 Ways to download all Videos from any YouTube Channel: आप सभी का फिर से स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पे जहाँ मैं आपलोगों से शेयर करता हूँ ऐसे टॉपिक्स जो आपके लाइफ में वैल्यू प्रोवाइड करते हैं. आज के इस टॉपिक मैं आपको बताने वाला हूँ की How to download all Videos from any YouTube Channel यानी किसी भी youtube चैनल के सभी विडियो एकसाथ कैसे डाउनलोड करें.

3 Ways to download all Videos from any YouTube Channel
3 Ways to download all Videos from any YouTube Channel

लोग गूगल पे जाके सर्च करते हैं How to Download Multiple Videos of any YouTube Channel, How to download all Videos from any YouTube Channel, How to Download Entire YouTube Channel. तो आज इस सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए मैं आया हूँ आपके सामने इस आर्टिकल को लेकर जिसको पढने के बाद आप YouTube चैनल के सभी विडियो को डाउनलोड करें.

Can You Download Everything on YouTube

इस प्रश्न के उत्तर में, मैं यही कहना चाहूँगा की अगर आप किसी YouTube चैनल को फॉलो करते हैं और आप टाइम पे उस चैनल के अपलोड किये हुए विडियो को नहीं देख पाते और अगर आप चाहते हैं की आप उन विडियो को ऑफलाइन बाद में देखें तो आप उस चैनल के सभी विडियो को एकसाथ डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसा हम सभी के साथ होता है. हम कुछ YouTube चैनल को फॉलो करते हैं जिनका विडियो हम टाइम पे नहीं देख पाते हैं और चाहते हैं की ऑफलाइन उन विडियो को बाद में देखेंगे. ऐसा मेरे साथ भी होता है. मैं Sandeep Maheshwari जी के चैनल को फॉलो करता हूँ लेकिन उनके विडियो मैं समय पे देख नहीं पाता तो मैं उनके विडियो ऑफलाइन डाउनलोड करके रखता हूँ ताकि जब भी टाइम मिले तो देखलूं.

How to Download Someone’s YouTube Video

ऐसी बोहोत सारी इंटरेस्टिंग विडियो हमें YouTube पे देखनेको मिलते हैं जिनको हम डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. अगर आप किसी भी YouTube चैनल के सभी विडियो को एकसाथ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए जितने भी तरीके हैं उनको फॉलो कीजिये. मैं यहाँ आपको तीन ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप किसी भी YouTube चैनल के सभी विडियो को एकसाथ डाउनलोड कर सकते हैं.

3 Ways to Download all Videos from any YouTube Channel

MediaHuman YouTube Downloader

मैं आपको सबसे पहले MediaHuman YouTube Downloader के बारे में बतादूँ की यह एक ऐसा टूल है जिससे आप किसी भी YouTube चैनल के सभी विडियो को एकसाथ डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बस वहां उस चैनल के आईडी को डालना होता है इसके बाद आपको सभी विडियो को डाउनलोड करने का आप्शन मिल जायेगा.

सबसे पहले आपको जिस भी चैनल के सभी विडियो को डाउनलोड करना है उस चैनल को खोल लेना हैं. इसके बाद आपको उस चैनल की आईडी URL से कॉपी करके MediaHuman YouTube Downloader पे पेस्ट कर देना है. निचे दिए गए स्क्रीन्शोट्स के माध्यम से आप समझने की कोशिश कीजिये.

MediaHuman Downloader
MediaHuman YouTube Downloader
MediaHuman YouTube Downloader
MediaHuman YouTube Downloader

तो इस तरह से आप MediaHuman YouTube Downloader की मदत से किसी भी YouTube चैनल के सभी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. आप बस एक ही बार में पूरी प्लेलिस्ट या यूट्यूब चैनल डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहें और जहां चाहें इसे देख सकते हैं.

Features of MediaHuman YouTube Downloader

  • संपूर्ण प्लेलिस्ट और चैनल डाउनलोड करता है.
  • 4K और 8K (ऑडियो के साथ) सहित अल्ट्रा हाई रिज़ॉल्यूशन का समर्थन करता है.
  • एक साथ कई वीडियो डाउनलोड करता है.
  • यूट्यूब, फेसबुक, वीमियो, डेलीमोशन, और कई अन्य प्लेटफार्म से विडियो को डाउनलोड किया जा सकता है.
  • ऑडियो ट्रैक निकालता है और इसे Mp3 के रूप में कन्वर्ट करता है.
  • iTunes/Music.app पर एक्सपोर्ट करने का समर्थन करता है.
  • सभी आधुनिक प्लेटफ़ॉर्म (macOS, Windows और Ubuntu) पर काम करता है.

अधिक जानकारी के लिए आप MediaHuman YouTube Downloader Website पे जाके चेक कर सकते हैं.

ChrisPC VideoTube Downloader

हमारे दुसरे नंबर पे आता है ChrisPC VideoTube Downloader Pro. अगर आपको ChrisPC VideoTube Downloader Pro Cracked Version Free Download चाहिए तो आप जानते हैं आपको क्या करना पड़ेगा. तो चलिए आगे बढ़ते हैं.

YouTube पे कुछ ऐसे विडियो, समाचार, विडियो क्लिप, आदि चीजें हमको देखनेको मिलती है. कुछ तो ऐसे विडियो भी होते हैं जो आगे चलके YouTube से गायब हो जाते हैं यानी डिलीट कर दिया जाता है. YouTube की पालिसी हर महीने बदलती रहती है जिससे यह सब होता है.

तो यहाँ काम आता है ChrisPC Free VideoTube Downloader. इस ChrisPC VideoTube Downloader की मदत से आप किसी भी YouTube चैनल के सभी विडियो या प्लेलिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. ChrisPC VideoTube Downloader के फ्री version में आप 15 विडियो से ज्यादा एकसाथ डाउनलोड नहीं कर सकते.

लेकिन ChrisPC VideoTube Downloader Pro Version में आप इससे भी ज्यादा विडियो को एकसाथ डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप ChrisPC VideoTube Downloader Website को विजिट करके जान सकते हैं.

Download YouTube Videos ChrisPC VideoTube Downloader

ChrisPC VideoTube Downloader

Add-on Package for ChrisPC VideoTube Downloader

  • ChrisPC Screen Recorder Pro
  • ChrisPC CPU Booster
  • ChrisPC Game Booster
  • Chris-PC RAM Booster
  • ChrisPC YT Downloader MP3 Converter Pro
  • ChrisPC DNS Switch Pro
  • ChrisPC Anonymous Connection
  • ChrisPC Anonymous Proxy Pro
  • Privacy Add-on Package for ChrisPC Free Anonymous Proxy
  • ChrisPC VideoTube Downloader Pro
  • ChrisPC Lock
  • Add-on Package for ChrisPC Free Video Converter

Internet Download Manager

Internet Download Manager का नाम तो बच्चे बच्चे को मालूम है और Internet Download Manager Pro Version कैसे आपलोगों को मिल सकता है वो भी सबको मालूम है. तो हमारे तीसरे नंबर पे आता है Internet Download Manager, जिससे हम किसी भी YouTube चैनल के सब विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

मैं जो इस आर्टिकल में आपलोगों को YouTube के सभी विडियो को एकसाथ डाउनलोड करने का रास्ता बता रहा हूँ यह मैं आपलोगों के भलाई के लिए बता रहा हूँ. मानलो आपका एक YouTube चैनल है और किसी कारन वर्ष आपका चैनल आप डिलीट करना चाहते हो या फिर आपको YouTube से ३ स्ट्राइक मिल चूका है. अब इस मामले में आप इन सब ट्रिक्स का इस्तमाल कर सकते हैं.

Internet Download Manager से YouTube के सभी विडियो डाउनलोड करने का तरीका आसान है. सबसे पहले आप youtube चैनल का आईडी URL से कॉपी करलें. अब आपको एक नए टैब में Youtube Multi Downloader Online को खोल लेना है. अप आपको कॉपी किये गए URL को वहां पेस्ट कर देना है.

आप यहाँ से किसी सिंगल विडियो, प्लेलिस्ट या पुरे चैनल का विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

अब आपको Internet Download Manager को खोल लेना है. अब आपको मेनू में से “Tasks” के ऊपर क्लिक करने के बाद “Add batch download from clipboard” पर क्लिक करना है. अब आपके सामने “Batch download from clipboard popup” खुलेगा जहाँ चैनल के सब विडियो का लिस्ट आपके सामने आजायेगा.

अब आप अपने हिसाब से मनपसंद विडियो या फिर सभी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए आपको “Start Que” पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपकी सारी विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

आशा करता हूँ हमारा आजका आर्टिकल 3 Ways to download all Videos from any YouTube Channel आपको पसंद आया होगा. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके ज़रूर पूछिए, मैं आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश ज़रूर करूँगा. मैं बोहोत जल्द ही आपसे मिलता हूँ एक और नए आर्टिकल के साथ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *