Siksha Setu Axom Hacked MOD Apk Download
|

Siksha Setu Axom Hacked MOD Apk Download

Rate this post

Siksha Setu Axom Hacked MOD Apk Download: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का मेरे इस ब्लॉग पे जहाँ मैं बात करता हूँ टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट, टुटोरिअल, और भी कईं चीजों के बारे में. आज मैं आपलोगों को बताने वाला हूँ एक ऐसे टॉपिक के बारे में जिसको असम राज्य से ज्यादा सर्च किया जाता है और उसका नाम है Siksha Setu Axom Hacked MOD Apk Download.

जो लोग भी असम राज्य में एक टीचर की नौकरी कर रहे हैं, वो इस कीवर्ड Siksha Setu Axom Hacked MOD Apk Download को ज्यादा सर्च कर रहे हैं, लेकिन क्यूँ ! आगे इस टॉपिक में इसी के बारे में डिस्कस करने वाला हूँ. सबसे पहले आपको बता देता हूँ Siksha Setu Axom आखिर है क्या?

What is Siksha Setu Axom App

जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह Department of Education, Assam का एक एप्प है जिसके माध्यम से छात्र और शिक्षक के डाटा को मॉनिटर किया जाता है. यह स्कूल शिक्षा विभाग, असम राज्य के स्कूलों, कर्मचारियों और छात्रों पर 360 डिग्री जानकारी देने वाला एक अनूठा व्यापक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है.

यहाँ पर मैं इस बात पे जोर देके कहना चाहूँगा की की यह सिर्फ और सिर्फ स्कूल के छात्रों और शिक्षकों पर कड़ी नज़र रखने का एक जरिया है. देखिये, असम राज्य के सरकारी स्चूलों की हालत अभी के टाइम में बोहोत ख़राब हो चुकी है जिसको ठीक करने के लिए असम सरकार ने इस Siksha Setu Axom App के माध्यम के इस परिस्थिति को ठीक करने का प्रयास किया है.

Advantages of Siksha Setu Axom App

Siksha Setu Axom App से किसी भी स्कूल के शिक्षकों और छात्रों पर नज़र रखा जा सकता है. यानी स्कूल में कितने छात्र उपस्थित है, क्या टीचर विद्यालय में उपस्थित है की नहीं. कितने छात्रों को मध्यान्य भोजन मिला है. स्कूल में कुक सह सहायक मौजूद है की नहीं, इन सब बातों पर नज़र रखा जा सकता है.

Features of Siksha Setu Axom App

निम्नलिखित कुछ विशेषताएँ इस एप्प Siksha Setu Axom के बारे में बताई गयी है जैसे:

  • इस Siksha Setu Axom एप्प से आप छात्रों का चेहरे की पहचान के ऊपर निर्भर करके उपस्थिति ले सकते हैं.
  • Siksha Setu Axom एप्प के माध्यम से कोई भी टीचर या स्टूडेंट लीव एप्लीकेशन भर सकता है.
  • Siksha Setu Axom एप्प के माध्यम से आप ऑफलाइन अटेंडेंस ले सकते हैं और बाद में सर्वर के साथ synced कर सकते हैं.
  • Siksha Setu Axom एप्प से सिर्फ छात्रों का नहीं बल्कि शिक्षक का भी Facial Recognition Attendance लिया जाता है.

यह एक डेटा-एकत्रित करने वाले उपकरण के रूप में भी कार्य करता है, जिससे असम सरकार को स्थानीय शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए स्कूल डेटा का विश्लेषण करने की सुविधा मिलती है।

Technical Issues that make Siksha Setu Axom App fail

Siksha Setu Axom App की टेक्निकल प्रॉब्लम की अगर बात करूँ तो बोहोत सारी हैं जैसे, इस एप्प से कभी छात्रों का अटेंडेंस लेने में दिक्कत आती है क्यूँ की यह face recognize नहीं कर पाता जिसकी वजह से समय की बोहोत बर्बादी होती है. बार बार अटेंडेंस लेने का प्रयास किया जाता है तभी जाके कभी होता है और कभी नहीं होता.

शिक्षक विद्यालय से अपना अटेंडेंस देते हैं और अटेंडेंस लगता भी है लेकिन at the end of the day इस एप्प की टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से शिक्षक को एब्सेंट दिखाता है. अब असम सरकार कह रही है की तेचेर की सैलरी अब Siksha Setu Axom App पे आधारित होगी. अगर ऐसा टेक्निकल प्रॉब्लम रहेगा तो टीचर की उस दिन की सैलरी तो कटेगी ज़रूर!

app rating
app rating

Siksha Setu Axom App को चलाने के लिए असम सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में Samsung Galaxy Tablet को मोह्हैया करवाया गया है और यह टैब इतना घटिया है क्या कहूँ! इससे किसीका अटेंडेंस लेना न के बराबर है क्यूँ की जब भी किसी की तस्वीर लेने आप जाओगे अटेंडेंस के लिए तो उसका फोटो धुंधला आ जाता है जिससे एप्प को face recognize करने में दिक्कत आती है.

कभी कभी तो जो बच्चा स्कूल में नहीं आता है उसका भी फ्री में अटेंडेंस लग जाता है. और कभी तो एक्स्ट्रा अटेंडेंस भी लगा जाता है जैसे किसी स्कूल में ४० बच्चे हैं तो अटेंडेंस लेने के बाद देखा गया के ४१ बच्चों का अटेंडेंस लगा है. अब यह एक्स्ट्रा बच्चा कहाँ से आया वो तो यह एप्प ही जाने.

ग्रुप अटेंडेंस लेने के टाइम यह एप्प सही से दिखा ही नहीं पाता की सामने कितने छात्र खड़े हैं. अगर १० छात्र सामने खड़े हैं तो यह एप्प कुछ ४ या ६ छात्रों को पहचान पाता है बाकियों का मैन्युअली बारी बारी अटेंडेंस लेना पड़ता है. अब किसी स्कूल में अगर २०० बच्चें पढ़ते हैं और अगर ऐसे कंडीशन में अटेंडेंस लेना पड़े तो पढाई तो रहने ही दीजिये. बच्चे स्कूल में आयेंगे और खाना खाके निकल लेंगे.

असम सरकार तो कहती है बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए लेकिन day-by-day सरकारी स्चूलों में बच्चों की तादात कम होती जा रही है. मेरे हिसाब से इसके पीछे बोहोत कारण है जिसकी वजह से पेरेंट्स अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए English Medium School में पढ़ाना ज्यादा प्रेफर करते हैं.

Siksha Setu Axom Hacked MOD Apk Download

इन सब प्रोसेस को करके असम सरकार Corporate Sector के नियम यहाँ पे लागु करना चाहती है ऐसा मुझे लगता है. जैसे सरकार सब सरकारी प्रोपर्टी जैसे ONGC, Air India, आदि प्राइवेट सेक्टर को बेच चुकी है और Panchgram Paper Mill बंद कर चुकी है, वैसे शायद असम सरकार भी Assam Education Department को किसी प्राइवेट कंपनी को बेच देगा.

नहीं तो यह सब करने की क्या ज़रूरत है? अब आप सोचेंगे की मैं यहाँ पे गलत हूँ क्यूँ की टीचर तो स्कूल मैं पढ़ते ही नहीं है जिसके कारन सरकार इन सब प्रोसेस को कर रहा है. आप बिलकुल सही हैं, लेकिन मैं यहाँ उन शिक्षकों की बात कर रहा हूँ जो असल में अपनी ड्यूटी निभाते हैं. मैं ऐसे बोहोत शिक्षकों को जनता हूँ जिनके लिए मेरे मन से श्रद्धा होती है.

देखिये Government अपने AC Room मैं बैठके तो अपने मन मुताबिक आर्डर जारी कर देते हैं, लेकिन प्रैक्टिकल में Ground Level पे कैसे करके इम्प्लेमेंत किया जाता है वो तो वो टीचर ही जाने. खैर चलिए मैंने यहाँ बोहोत बोल लिया. अगर मैं Loop Holes की बात करूँ तो आपको गिनके बता सकता हूँ. इसके बारे में मैं आपलोगों से किसी और आर्टिकल में बात करूँगा.

अगर आपको Department of Education, Assam के बारे में अलग से एक आर्टिकल चाहते हैं जिसमे मैं एजुकेशन डिपार्टमेंट के लूप होल्स के बारे में बात करूँ तो कमेंट करके ज़रूर बोलियेगा. मैं आपलोगों से मिलूँगा जल्द ही एक नए टॉपिक के साथ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *